Question 1:
प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) हर बार छाता क्यों छोटा पड़ता था?
(ख) हर बार बड़ा छाता कौन देते थे?
(ग) कहानी में आए सभी बच्चों के नाम लिखिए।
(घ) बारिश में क्या गीला हो गया?
Answer:
(क) क्योंकि छाते के अंदर आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ जाती थी।
(ख) हर बार बड़ा छाता दयाल चाचा देते थे।
(ग) टिल्लू, सलीम, अम्मा, चाचू, राकेश, हामिद, हरमीत, शलीन और सनत।
(घ) बारिश में बिस्तर, अम्मा की साड़ी, दादी का कंबल गीला हो गया।
Question 2:
उलटे शब्द लिखिए-
Answer:
भीतर - बाहर
बहुत - कम
बड़ा - छोटा
सर्द - गम
Question 3:
पाठ में आए सभी बच्चों के नाम खोजकर लिखिए-
Answer:
टिल्लू, सलीम, अम्मा, चाचू, राकेश, हामिद, हरमीत, शलीन, सनत।
Question 4:
पढ़िए, समझिए और लिखिए-
Answer:
(क) दिन में सूरज, रात में तारे दिखते हैं।
(ख) सच बोलें, झूठ नहीं।
(ग) ऊपर आकाश और नीचे /रती है।
Question 5:
वर्षा की बूँदें /रती पर गिरती हैं तो कैसी ध्वनि सुनाई देती है? इस तरह करके देखिए-
- आँखें बंद कीजिए और बाईं हथेली खोलकर रखिए।
- दाएँ हाथ की तर्जनी से बाईं हथेली पर बजाकर देखिए।
- फिर से दो उँगलियों से बजाकर देखिए।
- फिर से तीन उँगलियों से बजाकर देखिए।
- फिर से चार उँगलियों से बजाकर देखिए।
Answer:
विद्यार्थी स्वयं करें।
Question 6:
पहेली पढ़िए और बताइए-
लेकिन मेरी सी-सी है,
इसका उत्तर दे सकते हो,
यह तो बात जरा-सी है।
__________________
दिन हो, चाहे रात,
टिक-टिक-टिक बोला करती,
कहती है कुछ बात।
__________________
दवा नहीं मैं खाता
बिस्तर पर लेटा रहता।
सोने से मेरा नाता।
__________________
सबको वह खूब खिलाता।
दवा पिलाने के आता काम
बच्चा पीकर खिलखिलाता।
__________________