NCERT Solutions for Class 2 Hindi Chapter 25 - Sabse Bada Chata

Question 1:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) हर बार छाता क्यों छोटा पड़ता था?
(ख) हर बार बड़ा छाता कौन देते थे?
(ग) कहानी में आए सभी बच्चों के नाम लिखिए।
(घ) बारिश में क्या गीला हो गया?

Answer:

(क) क्योंकि छाते के अंदर आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ जाती थी।
(ख) हर बार बड़ा छाता दयाल चाचा देते थे।
(ग) टिल्लू, सलीम, अम्मा, चाचू, राकेश, हामिद, हरमीत, शलीन और सनत।
(घ) बारिश में बिस्तर, अम्मा की साड़ी, दादी का कंबल गीला हो गया।

Question 2:

उलटे शब्द लिखिए-

Answer:
गीला - सूखा
भीतर - बाहर
बहुत - कम
पास - दूर
बड़ा - छोटा
सर्द - गम
Question 3:

पाठ में आए सभी बच्चों के नाम खोजकर लिखिए-

Answer:

टिल्लू, सलीम, अम्मा, चाचू, राकेश, हामिद, हरमीत, शलीन, सनत।

Question 4:

पढ़िए, समझिए और लिखिए-

Answer:

(क) दिन में सूरज, रात में तारे दिखते हैं।
(ख) सच बोलें, झूठ नहीं।
(ग) ऊपर आकाश और नीचे /रती है।

Question 5:

वर्षा की बूँदें /रती पर गिरती हैं तो कैसी ध्वनि सुनाई देती है? इस तरह करके देखिए-

  1. आँखें बंद कीजिए और बाईं हथेली खोलकर रखिए।
  2. दाएँ हाथ की तर्जनी से बाईं हथेली पर बजाकर देखिए।
  3. फिर से दो उँगलियों से बजाकर देखिए।
  4. फिर से तीन उँगलियों से बजाकर देखिए।
  5. फिर से चार उँगलियों से बजाकर देखिए।
Answer:

विद्यार्थी स्वयं करें।

Question 6:

पहेली पढ़िए और बताइए-

(क) तोते का प्यारा खाना है,
लेकिन मेरी सी-सी है,
इसका उत्तर दे सकते हो,
यह तो बात जरा-सी है।
__________________
(ख) चलती ही रहती है हरदम,
दिन हो, चाहे रात,
टिक-टिक-टिक बोला करती,
कहती है कुछ बात।
__________________

(ग) फूला पेट है मेरा
दवा नहीं मैं खाता
बिस्तर पर लेटा रहता।
सोने से मेरा नाता।
__________________
(घ) खुद कभी वह कुछ न खाता
सबको वह खूब खिलाता।
दवा पिलाने के आता काम
बच्चा पीकर खिलखिलाता।
__________________
Answer:
(क) मिर्च
(ख) घड़ी
(ग) तकिया
(घ) चम्मचए