NCERT Solutions for Class 2 Hindi Chapter 4 - Maa

Question 1:

कविता की अ/ूरी पंक्तियाँ पूरी कीजिए-

(क)
  1. माँ तुम __________ भाली
  2. कितनी __________ हो
  3. दिल से सच्ची __________ जैसी
  4. सारे __________ हो।
(ख)
  1. मेरे __________ तुम्हीं से
  2. तुमसे ही __________
  3. मुझमें __________
  4. तुमसे __________
Answer:
(क)
  1. माँ तुम कितनी भोली-भाली
  2. कितनी प्यारी-प्यारी हो।
  3. दिल से सच्ची मिसरी जैसी
  4. सारे जग से न्यारी हो।
(ख)
  1. मेरे मन में जोश तुम्हीं से
  2. तुमसे ही प्रकाश
  3. मुझमें साहस तुमसे आता
  4. तुमसे ही विश्वास
Question 2:

कविता में ‘कन्या’ और ‘विश्वास’ शब्द आए हैं। ‘न्य’ तथा ‘श्व’ वाले शब्द लिखकर दिखाइए-

Answer:
सामान्य
शवसन
अन्य
अश्व
सान्या
विशवात्मा
Question 3:

‘भोली-भाली’ माँ के लिए प्रयोग हुआ है। बताइए, ये शब्द किसके लिए प्रयोग किए जा सकते हैं?

Answer:
(क) राजा हरिश्चंद्र
(ख) कर्ण
(ग) हनुमान
(घ) अशोक
Question 4:

अनुनासिक या चंद्रबिंदु वाला शब्द कौन-सा है? उस पर (3) का निशान लगाइए-

Answer:
(क) साँप
(ख) आँख
(ग) पाँच
(घ) चाँद
(ड़) काँच
Question 5:

चित्र देखकर चंद्रबिंदु लगाकर नाम लिखिए-

Answer:
(क) आँख
(ख) बाँस
(ग) दाँत
(घ) बाँसुरी

(ड़) साँप
(च) कुआँ
Question 6:

शिक्षक/ शिक्षिका की सहायता से पिता जी के बारे में कविता पूरी कीजिए-

पापा तुम कितने प्यारे हो
तुम देते हो सबसे अच्छी सीख
लगते सबसे न्यारे हो
पूछें जब वे, मैं कहता सब ठीक है।

Answer:

पापा आप मेरे हीरो हो,
सब काम पूरे कर देते हो,
मैं जो कुछ भी मागूँ आपसे,
वो सब लाकर देते हो।
(नोटः विद्यार्थी स्वयं के अनुभव से भी लिख सकते हैं।)

Question 7:

माँ आपके लिए क्या-क्या काम करती हैं? आप उनके लिए क्या करते हैं?

Answer: