NCERT Solutions for Class 2 Hindi Chapter 10 - Kaun

Question 1:

कविता की अधूरी पंक्तियाँ पूरी कीजिए-

Answer:
(क) अगर न होता चाँद, रात में,
-----हमको दिशा दिखाता कौन?
-----अगर न होता सूरज, दिन को,
-----सोने-सा चमकाता कौन?
(ख) अगर न होती निर्मल नदियाँ
-----जग की प्यास बुझाता कौन?
-----अगर न होते पर्वत, मीठे,
-----झरने भला बहाता कौन?
Question 2:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) रात में हमें दिशा कौन दिखाता है?
(ख) दिन को चमकाने वाला कौन है?
(ग) संसार की प्यास बुझाने का काम कौन करता है?
(घ) झरने कहाँ से होकर बहते हैं?
(घ) इंद्र/नुष किससे बनता है?

Answer:
(क) चंद्रमा
(ख) सूरज
(ग) नदियाँ
(घ) पर्वत से
(ड़) बादलों स
Question 3:

कविता के आधर पर नीचे दिए गए वाक्यों को पूरा कीजिए-

Answer:
(क) हरियाली फैलाता कौन?
(ख) जग की प्यास बुझाता कौन?
(ग) झरने भला बहाता कौन?
(घ) खिल-खिल कर मुसकाता कौन?
Question 4:

इन शब्दों से प्रश्न बनाइए-

Answer:

कौन हमें खुशबू देता है?
आपका शहर कहाँ है?
आप कैसे हैं?
तुम्हें किसने बुलाया?
तुम किसके लिए काम करते हो?
आप क्यों परेशान हैं?
सूरज कब निकलता है?

Question 5:

इंद्रधनुष पर सातों रंग क्रम से भरिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं रंग भरें।

Question 6:

नीचे दिए गए फूलों को रंग में डुबोकर लाइन के ऊपर ठप्पे लगाएँ-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं करें।

Question 7:

दिए गए चित्र में क्रेयॉन से रंग भरिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं रंग भरें।