NCERT Solutions for Class 2 Hindi Chapter 9 - Duniya Rang Birangi

Question 1:

कविता की अधूरी पंक्तियाँ पूरी कीजिए-

Answer:
(क) नीला! जैसे खुला आकाश है,
-----सागर का नीला पानी है।
-----मोर के सुंदर पंख हैं,
-----और पेड़ पर बैठे पंछी हैं।
(ख) लाल! जैसे फलों में सेब है।
-----खुशबूदार फूल गुलाब है,
-----चेरी और लाल टमाटर हैं,
-----और मेरी नाक पर फुंसी है।
Question 2:

मोर के सुंदर पंख’ में पंख कैसे हैंµसुंदर। ‘सुंदर’ पंख की विशेषता बता रहा है। अब आप भी ऐसे ही शब्द लिखिए-

Answer:
(क) सुंदर
(ख) खुला
(ग) नीला
(घ) चमचमाता
(ड़) लाल
(च) खुशबूदार
(छ) हरा
(ज) हरी
Question 3:

बेमेल शब्द को ढूँढ़कर लिखिए-

Answer:
(क) मछली
(ख) पेड़
(ग) घर
(घ) रास्ता
(ड़) लड्डू
Question 4:

‘जो फल हैं, उन पर रंग भरिए और उनके नाम लिखिए-

Answer:
फल-
सेब
अमरूद
केला

(नोटः विद्यार्थी स्वयं रंग भरें।)