NCERT Solutions for Class 2 Hindi Chapter 17 - Barsaat Aur Maindhak

Question 1:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) सोमारू और कमली को जंगल में क्या दिखाई दिया?
(ख) घास सूखकर कैसी हो गई थी?
(ग) सूखी नदी किसका इंतजार कर रही थी?
(घ) बादल किसका इंतजार कर रहे थे?
(ड़) कमली और सोमारू ने नदी से पानी लाकर किसे दिया?

Answer:

(क) गाय
(ख) घास सूखकर पीली हो गई थी।
(ग) सूखी नदी बादल का इंतजार कर रही थी।
(घ) बादल मेंढक के टर्र-टर्र बोलने का इंतजार कर रहे थे।
(ड़) कमली और सोमारू ने नदी से पानी लाकर घास को दिया।

Question 2:

सही अथवा गलत लिखिए-

Answer:
(क) गलत
(ख) सही
(ग) सही
(घ) गलत
Question 3:

कमली और सोमारू क्या-क्या लेने किसके पास गए? क्रमानुसार अंक लिखिए-

Answer:

Question 4:

‘ढ’, ‘ड’, ‘घ’ और ‘द’ वाले शब्द बनाइए। फिर सभी शब्दों को जोर से पढ़िए। क्या ‘ढ’, ‘ड’, ‘ड़’ और ‘द’ की ध्वनियाँ बोलने-सुनने में अलग लगती हैं?-

Answer:
‘ढ’ वाले शब्द
मेंढक
ढक्कन
ढलान
ढपली
‘ड’ वाले शब्द
डमरू
डलिया
डाली
डिब्बा
‘ड़’ वाले शब्द
घड़ी
बड़ा
खड़ा
बछड़ा
‘द’ वाले शब्द
बादाम
नदी
दूध
बादल
Question 5:

बादल के चित्र में रुई (कॉटन) चिपकाइए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं करें।