Question 1:
प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) सोमारू और कमली को जंगल में क्या दिखाई दिया?
(ख) घास सूखकर कैसी हो गई थी?
(ग) सूखी नदी किसका इंतजार कर रही थी?
(घ) बादल किसका इंतजार कर रहे थे?
(ड़) कमली और सोमारू ने नदी से पानी लाकर किसे दिया?
Answer:
(क) गाय
(ख) घास सूखकर पीली हो गई थी।
(ग) सूखी नदी बादल का इंतजार कर रही थी।
(घ) बादल मेंढक के टर्र-टर्र बोलने का इंतजार कर रहे थे।
(ड़) कमली और सोमारू ने नदी से पानी लाकर घास को दिया।
Question 2:
सही अथवा गलत लिखिए-
Answer:
Question 3:
कमली और सोमारू क्या-क्या लेने किसके पास गए? क्रमानुसार अंक लिखिए-
Answer:
Question 4:
‘ढ’, ‘ड’, ‘घ’ और ‘द’ वाले शब्द बनाइए। फिर सभी शब्दों को जोर से पढ़िए। क्या ‘ढ’, ‘ड’, ‘ड़’ और ‘द’ की ध्वनियाँ बोलने-सुनने में अलग लगती हैं?-
Answer:
मेंढक
ढक्कन
ढलान
ढपली
डमरू
डलिया
डाली
डिब्बा
घड़ी
बड़ा
खड़ा
बछड़ा
बादाम
नदी
दूध
बादल