NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 13 - Mela

Question 1:

कविता के आधार पर प्रश्नों के उत्तर चुनिए-

Answer:

Question 2:

बातचीत को आगे बढ़ाइए-

गुनगुन-अरे! गुड़िया। मेला देखने चलोगी।
गुड़िया-हाँ, हाँ। कौन-सा दूर जाना है।
गुनगुन-चलो, तैयार हो जाओ। खूब मजे करेंगे।
गुड़िया-क्या वहाँ खिलौनेवाला भी होगा?
गुनगुन-जरूर होगा। तुम्हें खिलौनेवाले के पास सारंगी भी मिल जाएगी।
गुड़िया-यह तो मुझे बहुत पसंद है।
गुनगुन - ________
गुड़िया - ________
गुनगुन - ________
गुड़िया - ________

Answer:

गुनगुन-क्या तुम्हें झूले झूलना पसंद है?
गिु डय़ श-हाँ! मुझे आसमानी झूला अच्छा लगता है।
गुनगुन-क्या तुम्हें ऊँचाई से डर नहीं लगता?
गिु डय़ श-बिलकुल नहीं। आसमान से बातें करना मुझे बहुत अच्छा लगता है।

Question 3:

सही जोड़ी वाले शब्द पर गोला लगाइए-

Answer:

ठेला, केला

Question 4:

बताएँ मेले में कौन-कौन सामान बेच रहे हैं?

Answer:

चूड़ीवाला, खिलौनेवाला, चाटवाला, गुब्बारेवाला, जूसवाला, हलवाई

Question 5:

शब्द लड़ी पूरी कीजिए-

Answer:

टमाटर, रथ

Question 6:

नीचे दिए गए शब्दों में ‘ए’ ( े) या ‘ऐ’ ( ै) की मात्र लगाइए-

Answer:

ठेला ऐनक बैंगन रेलगाड़ी थैला बेलन सेब जलेबी

Question 7:

ए/ऐ वाले शब्द बनाइए और बोलकर पढ़िए-

Answer:

Question 8:

झूले का चित्र बनाइए और रंग भरिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं करें।

Question 9:

आप अपने घर को कैसे सजाएँगे?

सामग्री-

  • तोरण पत्ते
  • कागज से बनी अनेक तरह की आकृतियाँ
  • ऊन
  • छोटे मोती
  • चमकीली झालर
  • चमकीली पन्नी
  • प्लास्टिक के सजावटी फूल

इसे बनाकर सभी को दिखाएँ और बताएँ कि आपने कैसे बनाया।

Answer:

विद्यार्थी स्वयं करें।